तू औरंगजेब बाबर शाहजहाँ
और जिन्ना
यहाँ तक कि-
मुस्लिम कट्टरता के नए संस्करण
आईएस आईएस की तमाम बर्बर हैवानियतों से
सम्पन्न-सुसज्जित होकर
भारत माता की ओर
नापाक मुट्ठी तान ले
जितना चाहे जिहाद का ज़हर
उगल ले
एक दिन
भारत माता के सपूत
तेरे शरीर से तेरे इन खूनी हाथ-पैरों को
नोंच फेंकेगे।
तेरा और तेरे जैसों का
वजूद खाक कर देंगे।
( virendra dev gaur)
chief-editor