Breaking News
56677 ghhg

पहाड़ी दरकने से टिहरी बाईपास मार्ग 9 घंटे से बंद,यात्री परेशान

56677 ghhg

देहरादून (संवाददाता)। मसूरी में लगातार हो रही बारिश के चलते टिहरी बाईपास मार्ग पर लक्ष्मणपुरी के समीप गुरूवार सुबह सात बजे करीब पहाड़ी दरकने मलबा व बडे-बडे बोल्डर सड़क पर आ गये,जिससे मार्ग बंद हो गया,जिसके चलते मसूरी से धनोल्टी, चंबा व टिहरी जाने वालों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा इसके साथ ही मार्ग बंद होने का कहीं पर भी साइन बोर्ड न लगे होने के कारण वाहन मौके पर पहुंच गये मार्ग बंद होने के बाद वाहनों को वापस लौट कर सिविल अस्पताल मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है,लेकिन करीब 9 घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग नहीं खुल पाया,जिससे स्थानीय निवासीयों के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मौके पर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी के होने से लोगों में काफी आक्रेाश देखा गया। इसके साथ ही जो जेसीबी मार्ग को खोलने के लिए लगाई गई वो मार्ग को न खोलकर नगर पालिका का कूड़ा हटाती हुई नजर आई। वहीं उक्त मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की भी लंबी कतारें लग गई। वहीं जो वाहन देहरादून से टिहरी धनोल्टी चंबा की ओर जा रहे थे उन्हें कई किमी वापस लौट कर मसूरी मुख्य मार्ग से होकर घंटाघर व वहां से सिविल रोड से लिंक रोड होते हुए जाना पडा़। इसके साथ ही टिहरी धनोल्टी की ओर से आने वाले वाहनों को भी वापस लक्ष्मणपुरी बैंड से सिविल लिंक रोड से होकर मसूरी मुख्यमार्ग से देहरादून की ओर जाना पड़ रहा है जिससे वाहन चलाने वालों को खासी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। आश्चर्य की बात तो ये है कि रोड को टूटे करीब 9 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक एनएच का कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचा,जिससे लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना था कि जब एनएच के ये हाल है तो अन्य मार्गों को देखने वाला कौन होगा। वहीं इस मौके पर दिल्ली से आये पर्यटक सुरेश कुमार का कहना है कि उन्हें धनोल्टी जाना था लेकिन रोड बंद होने का कोई साइन बोर्ड रास्तें में कहीं नहीं मिला जिस कारण अब उन्हें वापस जेपी बैंड जाना पड़ रहा है और वहां से सिविल रोड होकर धनोल्टी जाना पडेगा। वहीं पंजाब से आये गुरूबक्श सिंह का भी यही कहना था कि अगर रोड बंद है तो जेपी बैंड के पास रोड बंद होने के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए थी अब वह करीब छह किमीं आ गये है और अब यहां से वापस जाना पड़ रहा है। वहीं धनोल्टी की ओर से आने वाले वाहन चालकों का भी कहना है कि सूचना न होने पर वाहनों को लंबा सफर तय कर गंतव्य तक जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं इस संबंध में एनएच के सहायक अभियंता सरदार सुरेद्रर सिह का कहना है कि मार्ग बंद होने की सूचना सुबह सात बजे मिली जिसके बाद मार्ग को सुचारू करने के लिए मोके पर एक जेसीबी लगा दी गई है उम्मीद है कि दो तीन घंटे मे मार्ग सुचारू हो जायेगा। वहीं आश्चर्य की बात तो ये है कि एनएच बंद न हो इसके लिए एनएच ने जेसीबी लगा रखी है लेकिन जेसीबी रोड़ खोलने के बजाय नगर पालिका का कूड़ा हटाने में लगी रही,कजब लोगों को इस बात का पता चला तो जेसीबी वाले से पूछा जिसके बाद वह रोड् खोलने मौके पर पहुंचा लेकिन मलवा व पहाड़ी का अधिक हिस्सा गिरने के कारण रोड़ खोलने में अभी भी काफी समय लग सकता है।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *