Breaking News
aapda 4564

आपदा से निपटने के गुर सिखाए

aapda 4564

उत्तरकाशी (संवाददाता)। नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा डंडाल गांव में एसडीआरएफ द्वारा पिछले पांच दिनों से चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं व महिलाओं को आपदा से निपटने के गुर सिखाए।ग्राम स्तर पर चल रहे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीआरएफ द्वारा इस दिसम्बर से लगभग 20 ग्राम सभाओं में अब तक आपदा से निपटने का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें गांव के नौजवान युवाओं को बरसात के मौसम में आने वाली भीषण आपदाओं से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रशिक्षण में रिवर क्रॉसिंग, प्राथमिक उपचार आदि आपदा से निपटने की गहनता से जानकारी दी गई। एसडीआरएफ द्वारा डंडाल गांव में दिए गए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर जगमोहन ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी और इस से बचने के तरीकों से अवगत करवाया गया। इस मौके पर सदस्य क्षेत्र पंचायत शान्ति टम्टा ने एसडीआरएफ के जवानों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड के हर एक गांव में यह प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया जाए साथ ही ग्रामीणों को प्राथमिक रेस्क्यू ऑपरेशन व प्राथमिक उपचार के लिए साम्रगी उपलब्ध करवाने की भी बात कही साथ प्रशिक्षण समय सीमा बढ़ाने का भी सुझाव रखा। कार्यक्रम में एसडीआरएफ के एसई जगमोहन, विपिन आर्य, यशवंत सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *