देहरादून (संवाददाता)। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर देहरादून में आज विशेष पूजा अर्चना के बाद श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, भजन कीर्तन, सांयकालीन विशेष श्रृंगार, आरती की गई।मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने देश के चहुमुखी विकास, भारत को पुन:विश्वगुरु औऱ विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपने मताधिकार का सही उपयोग करने का आह्वान किया। भजन मंडली ने माँ मुरादे पूरी कर दे हलुवा बाटूंगी.. माँ की हर बात निराली हैज्आ माँ आ तुझे दिल से पुकाराज्जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। आज के कार्यक्रम में डा. मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, पंडित भरत जोशी, पंडित अरविंद नौटियाल, पंडित दीपेंद्र नौटियाल का विशेष सहयोग रहा।