रुडकी (संवाददाता)। मतदान के बाद देर शाम वोट डालने की बात पर भुरनी खतीरपुर गांव में दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी और फिर मारपीट शुरू हो गई। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमे भी दर्ज कराए हैं।गुरुवार में मतदान के बाद देर शाम लक्सर के भुरनी खतीरपुर गांव निवासी नरेंद्र के बेटा रॉकी पास की ही एक दुकान पर सामान खरीदने के लिए गया था। वहां गांव के रविपाल पुत्र शीशराम से वोट डालने की बात पर उसकी कहासुनी हो गई। दुकानदार और वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर दोनों को वापस भेज दिया। पर इसके थोड़ी ही देर बाद दोनों के परिवार के लोग लाठियां लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए। इसी दौरान सूचना पर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई और झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि एक पक्ष के मोनु पुत्र नरेंद्र की तहरीर पर गांव के भोपाल पुत्र शीशराम, निकेत पुत्र भोपाल, संजेश पुत्र श्याम सिंह और विकास पुत्र बबला के खिलाफ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ से रविपाल ने भी कंवरपाल व बिजेंदर पुत्रगण सिमरू, अनिल पुत्र जय सिंह व मोनू पुत्र नरेंद्र के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि दोनों मुकदमों की विवेचना की जा रही है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …