राजकोट (संवाददाता) । जुए की लत लग जाए तो ऐसे जुआरियों को जुआ खेलने के लिए कोई खास जगह की जरुरत नहीं पड़ती है। वे सट्टेबाजी के लिए किसी भी स्थान को अपना अड्डा बना लेते हैं। उन्हें चलती बस हो या चलती ट्रेन हर जगह उनके लिए आसान बन जाती है। राजकोट में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस ने राजकोट-अहमदाबाद हाइवे पर जा रही एक लग्जरी बस में 28 ऐसे लोगों को पकड़ा है जो बस के अंदर ही जुआ खेलने में व्यस्त थे। लिंबडी पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात को उप्लेता से आ रही बस को अवंतिका होटल के करीब रुकवाया। बस के अंदर पुलिस ने पाया कि यात्री ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने उन सभी को गिरफ्तार कर उनके पास से 3.52 लाख रुपए नकद बरामद किये हैं। लिंबडी पुलिस इंस्पेक्टर सीपी बाशिया ने बताया कि, लोगों का यह समूह लग्जरी बस से उप्लेता से शिरडी की यात्रा पर जा रहा था। लेकिन उन्होंने चलती बस में ही जुआ खेलना शुरु कर दिया, उन्हें लगा ऐसे में उन्हें कोई पकड़ नहीं पाएगा।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …