देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा)। नगर पालिका ढालवाला मुनिकीरेती क्षेत्र में कोविड-19 के संबंध में फैलीअफवाहो को दूर करने के लिए प्रशासन की ओर से पालिका सभागार में एक बैठक आयोजित की गई इसमें पालिका अध्यक्ष सभासदों समेत स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने शिरकत की, सभी ने क्षेत्र में अप्रत्याशित रूप से कोविड संक्रमण बडने के मामले में खासी चिंता व्यक्त की है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से नगरपालिका ढालवाला मुनिकीरेती क्षेत्र में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक व्यक्ति का कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। मगर इस टेस्ट को लेकर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की अफवाहें फैल गई है। इन अफवाहों को रोकने के लिए बुधवार को उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिस्र ने पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी सभासदों स्वास्थ्य और पुलिस के अधिकारियों के साथ एक बैठक की इसमें उन्होंने बताया कि पालिका क्षेत्र में लगातार को भी संक्रमण मामले बढ़ते जा रहे हैं स्वास्थ्य महकमे की मानें तो यहाँ काफी हद तक ट्रांसमिशन हो चुका है बताया कि प्रशासन के कई कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं मगर स्थानीय लोग कोविड-19 के संक्रमण को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। कहा कि लक्षण आने पर कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ही संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट और क्वारंटीन करने का निर्णय लिया जाएगा। पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने सभी सभासदों से अपनाक कोविड टेस्ट करवाने के लिए कहा जिस पर सभी सभासदों ने शीघ्र ही अपना कोविड टेस्ट करवाने का निर्णय लिया उन्होंने सभी सभासदों से अपने वार्ड में कोविड के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया ।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग फकोट के चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश जोशी और मुनि की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने कोविड टेस्ट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर ईओ बद्री प्रसाद भट्ट, विक्रम बिष्ट, सभासद विनोद सकलानी गजेंद्र चौहान सुभाष चौहान वीरेंद्र चौहान समाजसेवी हिकमत नेगी, अजय रमोला राजेंद्र थलवाल, कमलेश थलवाल, आशा आदि उपस्थित थे
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …