Breaking News

उपजिलाधिकारी ने की स्वास्थ विभाग के साथ बैठक आयोजित

-आइवरमेक्टिन दवा आम आदमी को दी जाएगी

बागेश्वर । जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम आदमी को आइवरमेक्टिन दवा आम आदमी को दी जानी है। यह दवा संक्रमण रोकने में प्रभावी रूप से कारकर है। गर्भवती महिलाओं के अलावा दो साल से कम उम्र के बच्चों को यह दवा नहीं दी जानी है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए अभी से तैयारी कर ले। जिला कार्यालय सभागार में उपजिलाधिकारी, स्वास्थ विभाग के साथ आयोजित बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर से कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसके रोकथाम के लिए टीकाकरण कार्यक्रम व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। संक्रमण के प्रभाव को नियंत्रित करने संक्रमण पर प्रभावी रूप से कार्य करने वाली औषधि आईवरमेक्टिन को आम जन को दिया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि राज्य स्तरीय क्लीनिकल टैक्निकल कमेटी के संस्तुति के बाद यह निर्णय लिया गया है।समस्त परिवारों को टैब आईवरमेक्टिन 12 एमजी की औषधि किट तैयार किया जाना है, जिसमें दो वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं, लीवर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को दवा नहीं दी जानी है। दवा किट स्वंय सहायता समूह के माध्यम से किया जाएगा। जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी, विकास खंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि दवा वितरण में बीएलओ, आंगनाबाडी, आशा कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, स्वंय सेवी संस्थाएं तथा नगर क्षेत्र में वार्ड मेंबर,पार्षद आदि का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर यागेंद्र सिंह, राकेश तिवारी कांडा, प्रमोद कुमार कपकोट, जयवर्द्धन शर्मा गरुड़, जिला पंचायत राज अधिकारी बसंत सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *