Breaking News
khel mantri

बैंड बाजों की धुन के साथ फूलों की बड़ी माला पहनाकर किया खेल मंत्री को सम्मानित

khel mantri

देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता पर बुधवार को भाजपा स्वर्गाश्रम लक्ष्मण झूला मंडल के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने खेल मंत्री अरविंद पांडे को सम्मानित किया। बुधवार की दोपहर विधानसभा के गेट पर स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला मंडल के सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई से उत्तराखंड को मान्यता दिलाने के लिए खेल मंत्री अरविंद पांडे के किये प्रयासों पर आभार जताया। कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजों की धुन के साथ फूलों की बड़ी माला पहनाकर खेल मंत्री को सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल मंत्री अरविंद पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को शुभमकानाएं दी। कहा कि पिछले 19 सालों में जो राज्य के क्रिकेट को जो नुकसान हुआ है। अब उसकी भरपाई होगी। कहा कि इस दौरान भरत लाल, अश्वनी गुप्ता, जीतू अवस्थी, देवेंद्र पाल, विनीता शर्मा, पूजा आर्य, मिनाक्षी भंडारी, सचिन पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

One comment

  1. Hi, i think that i saw you visited my site so i came to ?return the favor?.I’m trying to find things to improve my site!I suppose its ok to use a few of your ideas!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *