Breaking News
455765676576

सूर्यग्रहण में कहीं हरे तो कहीं सफेद सूरज के हुए दीदार

455765676576

नईदिल्ली,। आज साल के सबसे बड़े दिन 21 जून को सूर्यग्रहण का आरंभ हो चुका है और यह दोपहर के 2 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगा। मिथुन राशि में पडऩे वाला इस साल का पहला सूर्यग्रहण काफी शक्तिशाली और कई प्रकार से विशेष माना जा रहा है। कोरोनाकाल में लगने जा रहा है यह ग्रहण ऐसे वक्त में लग रहा है जब 6 ग्रह पहले से ही वक्री अवस्था में होंगे। ज्योतिषशास्त्रियों के मुताबिक, इस ग्रहण के प्रभाव आम जनजीवन के लिए बहुत शुभ नहीं माने जा रहे हैं। सूतककाल के हिसाब से यह 12 घंटे पहले ही शुरू हो चुका है।
सूर्य ग्रहण में आज सूरज कहीं हरा, कहीं लाल तो कहीं सफेद रंग में नहाया दिखा। देश में मुंबई, गांधीनगर, जयपुर, कुरुक्षेत्र से इसकी तस्वीरें आईं। पहले ही बताया गया था कि एशिया, अफ्रीका, पसेफिक और हिंद महासागर, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया से इसे देखा जा सकेगा। 

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा

देहरादून (सूचना विभाग) ।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *