Breaking News
actress sneha ullal hot photo

बोल्ड फोटोज की वजह से फिर चर्चा में आई स्नेहा उल्लास

actress sneha ullal hot photo

क्या आपको सलमान खान की फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव याद है? इस फिल्म से स्नेहा उलाल नाम की एक ऐक्ट्रेस ने बॉलिवुड की दुनिया में कदम रखे थे। स्नेहा भले ही लुक्स में ऐश्वर्या राय जैसी लगती हैं, लेकिन फिल्मी दुनिया में वह कुछ खास नाम नहीं कमा पाईं। हालांकि इन दिनों वह अपने बोल्ड फोटोज को लेकर चर्चा में हैं। स्नेहा उल्लाल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें काफी हॉट और खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक कलर के स्ट्रैप वाले टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में स्नेहा काफी बोल्ड पोज दे रही हैं। स्नेहा उल्लाल ने भले ही फिल्मों में बोल्ड भूमिकाएं न निभाई हों, लेकिन इन फोटोज को देखकर लगता है कि वह असल लाइफ काफी बोल्ड हैं। उनका यह लुक काफी गॉरजस लग रहा है। स्नेहा उल्लाल ने रील लाइफ में शायद ही बिकीनी पहनी हो, लेकिन रियल लाइफ में वह एक बिकीनी बेब हैं। उनका यह फोटो मालदीव वकेशन का है। स्नेहा उल्लाल ने सलमान की फिल्म से डेब्यू करने के बाद उनके भाई सोहेल खान के साथ फिल्म आर्यन में काम किया। लेकिन न तो फिल्म ही चली और न ही स्नेहा।

Check Also

Mines Oyununu Ücretsiz Dene

Mines Oyununu Ücretsiz Dene

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *