ऋषिकेश। महिलाओं को सशक्त करने के लिए मार्शल आर्ट कोच शिवानी गुप्ता इन दिनों सजग हैं। दरअसल आज मॉर्डन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के तत्वाधान मे महिला सशक्तिकरण साप्ताहिक शिविर के समापन समारोह में कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों के साथ मार्शल आर्ट का डेमो दिया गया। मनमोहक प्रस्तुति देखकर दर्शक ने बच्चों की हौसला अफ़जाई की। प्रस्तुति में खिलाड़ियों ने बेसिक गतिविधियों के साथ हाथ, पैर, पीठ, सिर से मार्बल भी तोड़े और अंत में भारत माता को याद कर नारे लगाए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति नरेंद्र नगर एसडीएम युक्ता मिश्र, विपिन डोगरा, एमआईटी संस्थान निदेशक एच बी जुयाल, जया जुयाल आदि ने शिरकत की। जबकि समारोह में प्रो. कौशल्या डंगवाल,इंटरनेशनल पैरा बास्केटबॉल प्लयेर साक्षी चौहान, प्रिया अरोड़ा,, प्रिया रतूड़ी ,आशीष गुप्ता ,कमलेश ,गीतांजलि पांडेय ,बीना पुंडीर आदि उपस्थित रहे।