बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल में अपनी अगली फिल्म जीरो की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म का शाहरुख के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इस समय फिल्म पोस्ट प्रॉडक्शन के दौर से गुजर रही है। हालिया खबरों की मानें तो शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म सैल्यूट की शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स के पूर्व पायलट और भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा पर आधारित है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख इस फिल्म की तैयारी और शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगे। इसके बाद शाहरुख जीरो का प्रमोशन भी शुरू कर देंगे। इसके बाद जनवरी में शाहरुख दोबारा सैल्यूट की शूटिंग शुरू कर देंगे। राकेश शर्मा की बायॉपिक सैल्यूट का डायरेक्शन महेश मथाई कर रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख के ऑपोजिट करीना कपूर को लिया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।
Check Also
उत्तराखंड को आयुष्मान उत्कृष्ट अवार्ड 2023 के दो पुरस्कारों से नवाजा गया
देहरादून/नई दिल्ली। दिल्ली में संपन्न हुए दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम में उत्तराखंड को आयुष्मान …