देहरादून । राजधानी देहरादून से प्रकाशित समाचार पत्र चरित्र और चिन्तन के सम्पादक कुलदीप सिंह पटवाल कैंसर से पीड़ित होने के कारण वे चिन्तनीय स्थिति में जा पहुंचे हैं। उनका स्वास्थ्य निरन्तर गिरता ही जा रहा है। चिकित्सकों ने भी हाथ खड़े कर दिये हैं। लिहाजा वे घर पर ही हर संभव इलाज करवा रहे हैं। आइये हम सभी पत्रकारगण मिलकर उनके स्वास्थ्य की बहाली की कामना करें । मो0 -9627116161, 9897195026