(फिल्मी दुनिया)। वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन से भरपूर ड्रामा मानी जा रही ‘भोला’ अजय देवगन की चौथी डायरेक्टोरियल है। फिल्म में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। निर्माता इस एक्शन एक्सट्रावेगेंज़ा का दूसरा टीज़र लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में हाल ही में सामने आया तब्बू का पहले कभी नहीं देखा गया पुलिस वाला अवतार तमाम दर्शकों को अपनी ओर खींचने का वादा करता है। वहीं अजय देवगन का नया पोस्टर हमें भोला की डायनामाइट दुनिया की एक झलक देता है। यह फिल्म वन मैन आर्मी की कहानी है, जो एक रात में होने वाले विभिन्न रूपों को उजागर करते हुए इंसानों और दुश्मनों की जंग को दर्शाती है। भोला 30 मार्च, 2023 को रिलीज़ होने जा रही है। दर्शक फिल्म को अपने नज़दीकी थिएटर में 3डी और आईमैक्स में देख सकते हैं।
 
 
 The National News
The National News 
				 
		