उत्तरकाशी (संवाददाता)। बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने पर्यटन मंत्री के सामने बड़कोट नगर क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन मंदिर के सौंदर्यीकरण व शहीद स्थल तिलाड़ी के सुरक्षात्मक कार्यों के प्रस्ताव रखे। जिस पर पर्यटन मंत्री ने पालिका अध्यक्ष को नगर के विकास के लिए पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया।अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर नगर के विकास के लिए पर्यटन मंत्री के सामने विभिन्न प्रस्ताव रखे। उन्होंने अवगत कराया है कि नगर में स्थित प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर सभी के आस्था का केंद्र है। मंदिर में दर्शन के लिए देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। लेकिन सौंदर्यीकरण के अभाव में मंदिर परिसर में पर्याप्त सुविधा नहीं है। सुविधाओं के अभाव में यहां श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। वहीं नगर में स्थित इडिया गढ़ का सौंदर्यीकरण कर इसे भी पर्यटन से जोड़ा जाए। प्राथमिकता के आधार पर इनका सौंदर्यकरण किया जाना जरूरी है। साथ ही ऐतिहासिक शहीद स्थल खिलाड़ी के संरक्षण व सुरक्षा के लिहाज से यहां स्थाई सुरक्षात्मक कार्य किए जाने भी जरूरी हैं। इस ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन से जोडऩे के लिए यहां का सौंदर्यीकरण किया जाना तथा पर्यटन के अनुकूल सुविधाओं को भी जुटाया जाना आवश्यक है। इसके लिए पालिका अध्यक्ष ने पर्यटन मंत्री के सामने प्रस्ताव रखे तथा सहयोग की अपील की। इस मौके पर समाजसेवी जयेंद्र सिंह रावत, बड़कोट सहकारी समिति के अध्यक्ष अजय सिंह रावत आदि उपस्थित थे।
Check Also
राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का किया जायेगा गठन : मुख्यमंत्री
देहरादून (सू वि) । राज्य में प्रवासी उत्तराखंड परिषद् का गठन किया जायेगा मुख्यमंत्री दून …