अमेरिकन बिजनस पत्रिका फोर्ब्स ने हर साल की तरह इस साल भी दुनिया भर के 100 उन सितारों की लिस्ट जारी की है, जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है। फोर्ब्स ने अपनी इस सूची में भारतीय कलाकारों में शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार को स्थान दिया है। फोर्ब्स की जारी इस लिस्ट में खुद के स्थान को सलमान खान ने गलत बताते हुए कहा कि यह बात गलत है, वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकार नहीं हैं। कई और कलाकार हैं जो कमाई के मामले में उनसे बहुत आगे हैं। सलमान ने कहा, यह बात गलत है कि मैं सबसे ज्यादा कमाने वाला अभिनेता हूं, बहुत सारे दूसरे ऐक्टर हैं जो मुझसे भी ज्यादा कमाई करते हैं और उनकी फिल्मों ने मेरी फिल्मों से ज्यादा बिजनस किया है। रही बात मेरे गुड लुक की तो मैंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया है। यह मेरे माता-पिता की देन है और जो फिल्में मैं कर करता हूं उनकी जो इमेज है वह मुझपर रिफ्लेक्ट कर रही है। मुझे लगता है मैं साधारण दिखता हूं। फोर्ब्स मैगजीन की इस लिस्ट के अनुसार शाहरुख खान सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय ऐक्टर है। शाहरुख को फोर्ब्स की इस लिस्ट में 65वां स्थान दिया गया है। जहां शाहरुख ने 38 मिलियन डॉलर यानी करीब 245 करोड़ रुपए की सालाना कमाई की है, वहीं सलमान खान को 71 वां स्थान दिया गया है। उन्होंने शाहरुख से सिर्फ 1 मिलियन कम लगभग 37 मिलियन डॉलर की कमाई की है। फोर्ब्स की इस लिस्ट में अक्षय कुमार को 80वें नंबर पर रखा गया है। अक्षय कुमार ने पिछले साल 35.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है। फोर्ब्स की इस लिस्ट में दुनियाभर के सितारों की 1 जून 2016 से लेकर 1 जून 2017 तक की कमाई को शामिल किया गया है। सलमान खान इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में जुटे हैं। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …