ऋषिकेश । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी, बिक्री पर रोक लगाने व ऐसे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में आदेशित किया गया है। उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी टीम गठित कर दिशा निर्देश दिए गए हैं। उपरोक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 23 फरवरी 2021 की सायं को अभियान चलाया जा रहा है। उक्त चेकिंग अभियान के दौरान कच्ची शराब की बिक्री करने वाले, व पुराने अभियुक्तों के घरों, दुकानों आदि की तलाशी की जा रही है। उक्त अभियान अभी जारी है।
Check Also
Eglence ve Kazanma Firsatlari gates of olympus Slot Oyununda
Eglence ve Kazanma Firsatlari gates of olympus Slot Oyununda