Breaking News
rishikesh

ऋषिनगरी को हरा-भरा करेगा वन विभाग

rishikesh

ऋषिकेश (संवाददाता) ।  बरसात के सीजन में वन विभाग वृहद पौध रोपण अभियान चलाएगा। एक माह में 42 हेक्टेयर भूमि पर 21 हजार पौधे लगाये जाएंगे। 15 जुलाई से 14 अगस्त तक पौध रोपने का काम चलेगा। बरसात में वन विभाग ने पौध रोपने की तैयारी तेज कर दी है। इस बार 21 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौध रोपने में विभिन्न राजनीतिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों का सहयोग भी लिया जायेगा। शहर में स्कूल, आस्थापथ, गंगातट, आश्रम, नगर पालिका में भी पौधे लगाने की तैयारी है। स्कूली बच्चों को भी पौधरोपण को प्रेरित किया जाएगा। इसके लिये स्कूलों में जागरुकता गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। बीते वर्ष वन विभाग ने 10 हजार पौधे रोपे थे। लेकिन इस बार दोगुने पौधे रोपे जाएंगे।

Check Also

धामी सरकार का अल्टीमेटम : मरीजों की जिंदगी से नहीं होगा खिलवाड़, रैफर प्रक्रिया होगी जवाबदेह

– स्वास्थ्य सचिव ने दिए निर्देश– रैफरल पर सीएमओ -सीएमएस की काउंटर साइन अनिवार्य, एसओपी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *