Breaking News
drinking water

पेयजल की कमी से ग्रामीण परेशान

drinking water

पौड़ी (संवाददाता)। गर्मी शुरू होते ही ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। पेयजल की कमी से ग्रामीण परेशान हैं। इन दिनों गांवों में प्रवासी ग्रामीण भी पहुंचते हैं। जिससे दिक्कतें और भी बढ़ जाती है। कल्जीखाल ब्लाक के घंडियाल में पिछले 10 दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में हर बार पेयजल की समस्या से ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ता है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि घंडियाल, धारी, गढ़कोट, सुरालगांव, पाली, गुरेथ, बनेख, नैथाणा आदि गांवों में इन दिनों पेयजल किल्लत बनी हुई है। कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द ही संबंधित विभाग से पेयजल समस्या को हल करने की मांग की है।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *