Breaking News
crowded jhula

पर्यटकों की भीड़ से रोडवेज सेवा लडख़ड़ाई

crowded jhula



ऋ षिकेष (आरएनएस)। वीकेंड पर संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डे पर दिल्ली रूट के पर्यटकों का दबाव बढऩे से रोडवेज की यातायात व्यवस्था लडख़ड़ा गई। वाहनों के इंतजार में सवारिया सामान के बोझ के साथ इधर-उधर भटकती रही। परेशानी का संज्ञान लेकर रोडवेज डिपो प्रशासन ने दिल्ली रूट पर 8 अतिरिक्त बसें संचालित कर व्यवस्था को संभाला। रविवार को दोपहर करीब 12 बजे के बाद संयुक्त यात्रा रोडवेज बस अड्डा परिसर में दिल्ली रूट के पर्यटकों की फजीहत हुई। अचानक बसों की कमी पडऩे पर सवारियां वाहनों का इंतजार करती नजर आयी। काफी देर बाद भी वाहन की आमद नहीं होने से परेशान लोग पूछताछ केंद्र पहुंचे और संबंधित कर्मचारी को बस अड्डा परिसर में दिल्ली रूट के वाहन नहीं होने की शिकायत की। शिकायत का संज्ञान लेकर स्थानीय रोडवेज डिपो प्रशासन ने दिल्ली रूट पर अतिरिक्त वाहनों को संचालित किया, तब जाकर लोगों को राहत मिली। दोपहर 3 बजे के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि वीकेंड पर यात्रियों की भीड़ बढऩे से व्यवस्था प्रभावित हुई है। दिल्ली रूट पर 8 अतिरिक्त वाहनों का संचालन करने के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू की गई।

Check Also

सभी स्कूलों में होगा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन: डॉ. धन सिंह रावत

-कहा, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी देंगे युवाओं को सफलता के गुरू मंत्र -विभागीय अधिकारियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *