
बॉलीवुड जगत में एक्टे्रसेस की भीड में रिचा चढडा ने एक अलग पहचान बनाई है। वह सिर्फ एक ग्लैमरस हीरोइन ही नहीं हैं बल्कि अच्छी एक्ट्रेस भी मानी जाताी है। अपनी संजीदा भूमिकाओं के बल पर रिचा ने बी-टाऊन में पैठ जमा ली है। अपनी अभिनय का दमखम दिखाना में कामयाब रही है। हाल ही में मैग्जीन के कवर पेज पर सिज्जलिंग अवतार में रिचा चढडा। हाल ही में एक रिर्पोट के अनुसार रिचा को एक फिल्म में रितिक रोशन की मां का रोल ऑफर हुआ था। ये फिल्म थी 2012 में आई अग्निपथ। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया। हालांकि रिचा चढडा ने इस रोल का निभाने से इनकार कर दिया था। फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुरÓ हो या ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-2Ó या फिर ‘मसानÓ इन तीनों ही फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया। इससे पहले रिचा ने ‘गोलियों की रासलीला-राम-लीलाÓ, ‘फुकरेÓ, ‘ओए लकी लकी ओएÓ और ‘शॉर्टसÓ में बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चढ्डा अपनी फिल्म ‘कैबरेÓ को लेकर काफी सुर्खियों में रही ।
 
 
 The National News
The National News 
				 
		