Breaking News
t877889

पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

t877889

ऋषिकेष (संवाददाता)। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता सोसायटी मिस्सरवाला डोईवाला ने राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। पर्यावरण सोसायटी सदस्यों ने औषधीय व फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शनिवार को मिस्सरवाला के कोठारी कॉलोनी में आदर्श संस्था द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष व व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने कहा कि हम सबको उत्तराखंड राज्य के विकास की दिशा में आगे बढ़कर कार्य करना होगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑल वेदर रोड व ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना आने वाले समय में प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन भी रुकेगा। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मौके पर संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी, सचिव हरीश कोठारी, दिनेश कोठारी, सुषमा, राकेश, महेश, मनीषा, मयंक, संदीप, पंडित प्रकाश भट्ट, पंडित जगदीश उनियाल, बीना सेमवाल, जयनंद कोठारी, पार्वती कोठारी, सुरेंद्र दत्त आदि उपस्थित थे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *