ऋषिकेश, 21 मार्च
दिनेश सिंह सुरियाल
गुरुवार को ग्रामसभा खैरी खुर्द व ग्राम ठाकुरपुर के निवासियों ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व हर्षपति सेमवाल ने कहा कि कुछ समय से ठाकुरपुर में बाहर से आए कुछ वन गुर्जरो द्वारा ग्राम समाज व वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसको हटाने के लिए आज ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि इनके पशुओं के कारण गांव के किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है और इनके मवेशियों के झुण्ड के झुण्ड खेतों में घुस जाते है और ग्रामीणों की फसलों को रौंद कर चले जाते है, साथ ही उनके द्वारा जंगल में जाने के लिए जगह जगह रास्ते बना दिए है, जिससे जगली जानवर भी गाँव में घुसकर फसलो को नुकसान पहुंचा रहे है और इस कारण जगली जानवरो से ग्रामीण जनता की जान माल का खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों ने जानकारी देकर बताया कि वन गुर्जरों के पशु व उनके मवेसी सडकों पर खुले घूमते है जिससे बच्चो तथा वृद्ध लोगों का आने जाने में रास्ता बाधित होता है, ग्रामीण द्वारा जब इनसे बोला गया तो यह ग्रामीणों के साथ मारपीट व गाली ग्लोज को आमादा हो जाते है। जिससे ग्रामीण लोगों में भय का माहौल बना है, तथा ग्रामीणों द्वारा मौखिक रूप से थाना रायवाला व वनाधिकारी मोतीचूर को सूचना दी गयी है, लेकिन उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यावाही नही हुई है। इस मौके पर सागर रणाकोटी, संदीप चमोली, नीरज, दीपक, राहुल आदि मौजूद थे।
The National News