Breaking News

भाजपा संगठन की टीम पंहुची बिजनाड, प्रभवितो को सौपी राहत सामग्री

देहरादून । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मदन कौशिक के निर्देश पर चकराता के बिजनाड में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए गई टीम ने प्रभावितो को राहत सामाग्री सौंपी। जिला अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह पुंडीर ने तत्काल टीम का गठन किया जिसमें जिला महामंत्री श्री अरुण मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री प्रताप सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सहिया श्री अमर सिंह चौहान श्री वीरेंद्र चौहान एवं विवेक अग्रवाल शामिल थे। टीम ग्राम कोल्हा खत बणगांव आदि गावं में प्रभवित् परिवारों के बीच पंहुची। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी के आदेश पर पीड़ित परिवारों को चार चार लाख सहायता प्रदान कर की गई तो भाजपा संगठन की ओर से प्रभावित परिवारों को 60-60 किलो राशन, 5-5 कंबल व ₹5000, 5000 दवाई हेतु सहायता सहायता राशि दी गई। सदस्यों ने मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन परिवारों के लिए भगवान से प्रार्थना की और उन्हें दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की भी कामना की गई। इस मौके पर भाजपा के नीरज नौटियाल, बिल्लू सिंह, नवीन तोमर, संजय तोमर, रवि सिंह राजगुरु जी, दीवान सिंह राणा जी ,सुभाष रावत जी, नरेश रावत जी, वीरेंद्र चौहान जी कालसी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सम्पूर्ण सिंह रावत
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा देहरादून

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *