Breaking News
Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज उत्तराखंड में एक 32 सौ करोड़ का निवेश करेगी

Reliance Industries

देहरादून (संवाददाता)। भले ही सरकार पर अब तक यह सवाल उठते रहे हों कि इन्वेस्टर्स सम्मिट मीट का उसे क्या लाभ मिला। कई बार विपक्षियों की ओर से ताने भी दिए गए। हालांकि देर से ही सही, पहाड़ के लिए अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज उत्तराखंड में एक 32 सौ करोड़ का निवेश करने की बात कही जा रही है। यह निवेश होता है कि पहाड़ के युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। प्रारंभिक तौर पर जो संकेत आ रहे हैं वह काफी सुखद है। दरअसल पिछले साल इंवेस्टर्स समिट में सरकार के साथ किए निवेश एमओयू पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने काम शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में 4जी कनेक्टिविटी, रिटेल स्टोर, पेट्रोल पंप समेत अन्य बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लगभग 3200 करोड़ का निवेश करेगी। इस निवेश से प्रदेश के 11 हजार से अधिक लोगों को नौकरी मिलने की संभावना है। प्रदेश में औघोगिक निवेश को बढ़ावा देकर पलायन रोकने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए सरकार ने पिछले साल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया था। इस दौरान दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी ने भी उत्तराखंड में निवेश करने का भरोसा दिया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सरकार के साथ 3200 करोड़ के निवेश पर करार किया था। इस निवेश को धरातल पर उतारने के लिए काम शुरू हो गया है। रिलायंस जियो इंफोकॉम के माध्यम से प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में 4जी नेटवर्किंग सेवा को मजबूत करने के साथ ही रिलायंस रिटेल कंपनी के माध्यम से प्रदेश में सौ रिटेल स्टोर खोले जाएंगे। इसके अलावा पेट्रोप पंप और अन्य बहुउद्देशीय प्रोजेक्टों में निवेश किया जाएगा। सरकार ने टावर लगाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज को आने वाली दिक्कतों के लिए नीति बनाई है, जिसमें जिलाधिकारी के माध्यम से ही टावर की अनुमति मिल सकेगी।

Check Also

मुख्य सचिव ने ली एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने वाली ऐरो मेडिकल सर्विस के सम्बन्ध में बैठक

देहरादून (सू0वि0) ।  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जल्द ही एम्स ऋषिकेश से आरम्भ होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *