देहरादून (संवाददाता)। जिला पूर्ति विभाग ने पाक नागरिकों के 12 राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। आरोप है कि इनके द्वारा फर्जी तरीके से यह राशन कार्ड हासिल किए गए थे। विभाग व जिला प्रशासन ने भविष्य में ऐसे लोगों के कार्ड बनाते समय सर्तकता बरतने का सर्कुलर जारी कर दिया है। एलआइयू ने राजधानी में वीजा पर रहने वाले पाक नागरिकों का सर्वे किया था। इस दौरान वसंत विहार, पटेलनगर, डालनवाला जैसे वीआइपी इलाकों में रह रहे पाक नागरिकों के पास राशन कार्ड मिले। इसकी सूचना एलआइयू ने जिला पूर्ति विभाग को दी। विभाग ने जांच की तो मामला सही पाया गया। इसके बाद जिला पूर्ति विभाग ने ऐसे 12 राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने भविष्य में बनने वाले राशन कार्ड के लिए जरूरी औपचारिकता का अध्ययन करने के बाद ही राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार फर्जी तरीके से कार्ड हासिल करने वाले पाक नागरिक 25 से 30 वर्षों से देहरादून में रह रहे हैं। फर्जी वोटर आइडी बनवाने के बाद अब वह भारतीय नागरिकता हासिल करने के प्रयास में थे।
Check Also
प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम योग नीति’ लागू करने की दिशा में कर रही है कार्य: धामी
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम …