उत्तरकाशी (ब्यूरो) । मोरी थानाक्षेत्र के एक गांव में चाचा ससुर द्वारा बहू के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने मोरी थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा ससुर ने दो माह पहले गांव में ही उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया। उस समय लोक लाज के कारण वह इस घटना को किसी को बता नहीं पाई। दो दिन पहले गांव के निकट एक मेला था। उस मेले से घर आते समय उसके 52 वर्षीय चाचा ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसका उसने विरोध किया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं इस मामले में मोरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। और आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम योग नीति’ लागू करने की दिशा में कर रही है कार्य: धामी
देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम …