
देहरादून (संवाददाता)। तीन साल और 13 साल की सगी बहनों की हत्या के मामले में पोक्सो कोर्ट रमा पांडेय की अदालत ने परवान सिंह को फांसी की सजा सुनाई है। घटना ऋषिकेश के श्यामपुर में जुलाई 2017 की हैं। परवान सिंह ने घर में घुसकर पहले 13 साल की नाबालिग के दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद परवान ने नाबालिग की हत्या कर दी। पास बैठी 3 साल की मासूम के साथ भी दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर दी गई थी। पीडि़त मां ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की। वही दोषी के परिजनों का कहना है कि मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।