मध्य प्रदेश मंदसौर की निर्भया-नन्ही
तेरी त्रासदी पर हम शर्मिंदा हैं
लानत लानत लानत हम पर
फिर भी हम बेशर्म-बेहया जिंदा हैं।
तुर्रम खान एक से बढ़कर एक
दुर्गति की मारी बेटी देख
घूम रहे देश के नेता अनेक
कह रहा कोई राम का लाल
बोले कोई रहीम की ढाल
कोई चर्च का नमक हलाल
पर देख निर्भया अभागी बेटी
पिशाच नोच गए तेरी बोटी-बोटी
कानून घूम रहा मूँछ लगाए
लम्बा-चौड़ा सीना फुलाए
ताली पीटे हाए-हाए
दो कौड़ी का काम न आए
राम-कृष्ण का नाम डुबाए।
वीर कह रहा छाती पीट
देश हो गया पत्थर दिल-ढीट
पथभ्रष्ट देश राम मन्दिर बनाओ
बहानों को दरिया में डुबाओ
राम राज्य की नींव जमाओ
नारी गरिमा पर मिलकर फिर ओ दिशाहीनो
देशव्यापी अभियान चलाओ।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor (NWN)