
अयोध्या पर 
उस मजहब या उस धर्म का हक़ है 
जो डेढ़ हजार साल पहले मौजूद था। 
अयोध्या पर 
उस मजहब या उस धर्म का हक़ नहीं 
जो ईरान-अफगानिस्तान की ओर से 
क्रूर आक्रांताओं के साथ 
अन्याय-अत्याचार की आँधी बनकर आया था। 
बात साफ है 
अयोध्या हिन्दू-धर्म की बपौती है 
श्री राम जिसके आदि पुरुष हैं। 
जिनके 
सपनों में मक्का-मदीना की चहल-पहल रहती है
उन्हें इत्मिनान से समझना होगा
सच्चे हिन्दू के सपनों में 
श्री राम की अयोध्या का राज है। 
छोड़ दीजिए
यह अहंकार कि इस्लाम ने जीता भारत को 
छोड़ दीजिए अहंकार 
लाल किले और ताजमहल का।
भारत ने दुनिया को 
बुद्ध-महावीर का उपहार दिया, 
भारत ने दुनिया को 
सम्राट अशोक दिया 
जिसने चक्रवर्ती सम्राट बनकर 
विदेशो में ‘सत्य और अहिंसा’ के दूत भेजे
पराए मुल्कों को हथियाने के लिये 
खूनी लुटेरों की बर्बर सेनाएं नहीं भेजीं।
सब मिलजुल कर 
श्री राम के सम्मान में ऐसा विराट महा-मन्दिर बनाओ 
जिसकी मधुर छवि में बाबर की दरिंदगी मिट जाए।
( Virendra Dev Gaur)
Chief-editor
 
 
 The National News
The National News 
				 
		