बुधवार को पंजाब में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि हुई, जिससे गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई जिलों में गेहूं की खड़ी फसल जमीन पर बिछ गई है। वहीं हरियाणा के विभिन्न जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश से मंडियों में रखा गेहूं भींग गया। उधर उत्तराखंड में चारधाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। पंजाब के पटियाला में 13.8 एमएम और बठिंडा में 0.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। पटियाला, फाजिल्का, फिरोजपुर और संगरूर में पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हुई। वहीं फ ाजिल्का और पटियाला में ओलावृष्टि भी हुई। वहीं हरियाणा में इस बार रबी फसलों की बंपर पैदावार के बावजूद किसानों के चेहरे पर शिकन है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश से जहां मंडियों में रखा गेहूं भींग गया, वहीं ओलावृष्टि व तेज हवाओं से फसलें बिछ गई। मौसम के अचानक करवट बदलने से उत्तराखंड में हफ्तेभर से चली आ रही पारे की तपिश ठंडक में बदल गई। चारधाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ तो निचले इलाकों में ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई। देहरादून में पारा 37 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 19.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। उधर कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में अंधड़ में पेड़ गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह भी जारी रही। जबकि तेज हवाओं के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। रोहतांग, केलंग समेत प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो शिमला समेत कुछ अन्य इलाकों में भारी ओलावृष्टि हुई।
I like the valuable info you provide in your articles. I will bookmark your weblog and check again here frequently. I’m quite certain I will learn lots of new stuff right here! Good luck for the next!
Top 100 Searched Drugs.
cheap lisinopril price
A reliable pharmacy in times of emergencies.
I like the valuable info you provide in your articles. I will bookmark your weblog and check again here frequently. I’m quite certain I will learn lots of new stuff right here! Good luck for the next!