Breaking News
8888

के.जी.सुरेश के कुलपति नामित होने पर पी.आर.एस.आई. ने जताई खुशी

8888

देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसायटी आॅफ इंडिया के देहरादून चैप्टर द्वारा भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्री के.जी सुरेश को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष श्री अमित पोखरियाल ने कहा कि श्री के.जी. सुरेश इससे पूर्व भारतीय जनसंचार संस्थान, आईआईएमसी के महानिदेशक का कार्यभार संभाल चुके हैं। पी.आर.एस.आई. में श्री के.जी.सुरेश का शुरू से सक्रिय सहयोग रहा है। भविष्य में भी उनका सहयोग पी.आर.एस.आई. को मिलता रहेगा।

पी.आर.एस.आई. देहरादून चैप्टर के उपाध्यक्ष ए.के.त्रिपाठी, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र भट्ट, श्री राकेश डोभाल, श्री नितिन उपाध्यय, श्री विमल डबराल, श्री संजय भार्गव, श्री महेश खंखारियाल, श्रीमति विनीता बनर्जी, श्री रोहित नौटियाल, अजय डबराल, मनोज गोविल, श्री आलोक तोमर द्व विभव गोयल, डाॅ डी0पी0 उनियाल, आकाश वर्मा, अनिल वर्मा, डा0 सुशील राय सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री के.जी.सुरेश के कुलपति नामित होने पर बधाई दी गई है।

अधिक जानकारी के सम्पर्क करें।

श्री अमित पोखरियाल, अध्यक्ष, मो0न0 8077916442

श्री अनिल कुमार सती, सचिव, मो0न0 9412349197

श्री सुरेश भट्ट, कोषाध्यक्ष, मो0न0 9719157901

Check Also

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्याम सुंदर मंदिर में भजन कीर्तन

देहरादून(संवाददाता )। अयोध्या में मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में गत वर्ष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *