Breaking News

आरक्षण को लेकर आंदोलनकारियों का शहीद स्मारक पर प्रदर्शन

उत्तरकाशी । नौगांव ब्लाक के डामटा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 9 से 12 नवम्बर तक विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिताओं का आयोजन यमुना घाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति डामटा द्वारा किया जाता है।खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों को लेकर डामटा में समिति की एक बैठक संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान ने कहा कि समारोह में विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक टीमों के आने की सम्भावना है। पिछले वर्ष इस क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में कबड्डी में 72, वॉलीबाल में 22, रस्साकशी में 10 बैटमिंटन में 70, सांस्कृतिक कार्यक्रम में 10 टीमों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए राज्य के कई मन्त्रियों एवं जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। इस वर्ष खेल समारोह में उतराखंड खेल फेडरेशन द्वारा अण्डर-16 बालक/बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिताएं भी 9 व 10 नवम्बर को समिति के सहयोग से डामटा खेल मैदान में आयोजित की जा रही है । इस मौके पर उन्होंने समरोह समिति के सभी पदाधिकारियों, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों एवं नव युवकों से कार्यक्रम की व्यापक तैयारियों पर जुट जाने का आह्वान किया गया। बैठक में समिति के सचिव दयाराम थपलियाल, उप सचिव बलबीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष बचन सिंह चौहान, उपाध्यक्ष किशन सिंह चौहान, कुशला नन्द नौटियाल, सुल्तान सिंह पंवार, अनिल चौहान, मुकेश चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान, दिनेश चौहान, चतर सिंह चौहान,सरदार सिंह राणा, दिनेश नौटियाल आदि लोग मौजूद
0

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *