Breaking News
corona virus 677

कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम व साफ-सफाई के बारे में बताया

corona virus 677

देहरादून (आरएनएस)। कलेक्टेऊट सभागार में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और नोडल अधिकारी जनपद कोरोना वायरस डॉ दिनेश चैहान ने विभिन्न कार्यालयों के चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों तथा सफाई कार्मिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम तथा कार्यालयों में साफ-सफाई रखने के तौर-तरीके प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताये। उन्होंने बताया कि कार्यालयों के साथ ही अपने आवास पर किस तरीके से साफ-सफाई करनी है और कौन-कौन सी एहतियात बरतनी है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों तथा घर में दरवाजे तथा हाथ से टच होने वाली वस्तुओं शीशे-फर्नीचर इत्यादि को एल्कोहोलिक अथवा एन्टी वार्मिंग दवा से बीच-बीच में पौछा लगाते रहें। गेदरिंग कम से कम करें, कार्यालय और घर आने पर साबुन से हाथ धोयें तथा कुछ तरीकों में अहतियात बरतें। इस अवसर पर प्रशिक्षण में सहायक जिला नोडल अधिकारी कोरोना डॉ पियुष, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कार्मिक तथा सफाई कार्मिक उपस्थित थे।

Check Also

युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना

 26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *