Breaking News
67677hhyu78

साबरमती रीवर फ्रन्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन लि0 के अध्यक्ष केशव वर्मा ने मुख्यमंत्री से की भेंट

67677hhyu78

देहरादून (सू0वि0) सोमवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से साबरमती रीवर फ्रन्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन लि0 के अध्यक्ष श्री केशव वर्मा ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने रिस्पना के पुनर्जीवीकरण के लिये तकनीकि सहयोग के सम्बन्ध में उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इसके लिये राज्य सरकार द्वारा कार्यदायी ऐजेन्सी तय कर दी गई है। यह कार्य एनबीसीसी को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने श्री वर्मा से कार्यदायी संस्था को इस कार्य में अपने अनुभवों का पूरा लाभ तथा तकनीकि सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना के पुनर्जीवीकरण से देहरादून के पर्यावरण की शुद्धता तथा प्राकृतिक सौन्दर्य की भी बढ़ावा मिलेगा इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी। साबरमती रीवर फ्रन्ट डेवल्पमेंट कारपोरेशन लि0 के अध्यक्ष श्री केशव वर्मा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्था को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल संवर्द्धन तथा प्राकृतिक सुन्दरता को बढ़ावा देने में इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी। श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री से अपेक्षा की कि प्रदेश के शहरों के बेहतर नियोजन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी टाउन प्लानरों की सेवाये ली जानी चाहिए। नियोजित योजना से जनसुविधाओं के विकास तथा शहरों के सुनियोजित विकास में भी मदद मिलती है। इस अवसर पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Check Also

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

देहरादून(सू वि)। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के ज्ञात …

One comment

  1. Hello there, just became alert to your blog through Google, and found that it is truly informative. I am gonna watch out for brussels. I?ll appreciate if you continue this in future. Lots of people will be benefited from your writing. Cheers!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *