Breaking News
tejas train 67567

केंद्र की 150 ट्रेनों को निजी हाथों में देने की तैयारी

tejas train 67567

0-तेजस एक्सप्रेस पहली निजी क्षेत्र के संचालन वाली ट्रेन
नई दिल्ली,10 अक्टूबर (आरएनएस)। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के बाद अब सरकार ने कई और ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें जल्द ही केंद्र सरकार करीब 150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों का निजीकरण कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार इस तैयारी के लिए रेल मंत्रालय ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत से विचार विमर्श करके एक मेगा खाका तैयार कर लिया है जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया है। इससे पहले पिछले दिनों देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस को हरी झंडी देकर नई दिल्ली से लखनऊ तक के लिए शुरू किया गया है। सूत्रों की माने तो नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव को इस बारे में एक पत्र लिखकर 150 ट्रेनों और 50 रेलवे स्टेशनों के निजीकरण करने की प्रक्रिया पर सुझाव दिये हैं।
सूत्रों के मुताबिक नीति आयोग के सीईओ ने रेलवे को शुरुआती चरण में 150 ट्रेनों को प्राइवेट हाथों में सौंपने की बात कही है, जिसके लिए सचिव स्तर का एम्पावरड ग्रुप बनाया जाएगा, जो इस काम को अंजाम देंगे। इस एम्पावरड ग्रुप में नीति आयोग के सीईओ, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव, शहरी एवं विकास मंत्रालय के सचिव शामिल हो सकते हैं।

Check Also

Bahiste güvenin adı Mariobet

Bahiste güvenin adı Mariobet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *