Breaking News
gautam ji mp

दिल्ली में लगे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर

gautam ji mp

नईदिल्ली (संवाददाता)। राजधानी दिल्ली में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर के लापता होने के पोस्टर लगे देखे गए. ये पोस्टर आईटीओ इलाके में पेड़ों और दीवारों पर चस्पा किए गए हैं. पोस्टर पर लिखा है, क्या आपने गौतम गंभीर को कहीं पर देखा है. आखिरी बार इन्हें इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था. तब से वो लापता हैं. पूरी दिल्ली इन्हें खोज रही है. दरअसल, इसी हफ्ते दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक बैठक थी. इस बैठक में सांसद गौतम गंभीर को भी हिस्सा लेना था, लेकिन वो इंदौर में थे. वो वहां खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टैस्ट मैच की कमेंट्री करने के लिए थे. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण के साथ जलेबी और पोहा खाते हुए उनकी एक तस्वीर सामने आई थी. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने गौतम गंभीर के प्रदूषण से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर हमला किया था. पार्टी ने पूर्व क्रिकेटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदूषण पर सियासत करने की बात हो तो गौतम गंभीर हमेशा आगे रहते हैं, लेकिन प्रदूषण से निपटने के उपायों की चर्चा में नहीं आए.

Check Also

Monumentos incomuns e edifícios antigos

Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *