छत्तीसगढ़ (संवाददाता)। पुलिस व सीआरपीएफ ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार, बारुदी सुरंग ब्लास्ट में शामिल थे तीनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार को जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा गांव से तीन नक्सलियों कुंजाम सन्ना (30), कड़ती भीमा (31) और कड़ती सुला (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को एसटीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कोबरा बटालियन के जवानों को गस्त के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब मुरदंडा गांव के जंगल में था तभी सुरक्षा बलों को नक्सलियों के छिपे होने का शक हुआ। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दो सितंबर को तमापुर गांव के पास बारुदी सुरंग में हुए विस्फोट में इन्हीं तीन नक्सलियों का हाथ था। इस घटना में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया था।
Check Also
छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त
-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …