रायपुर (संवाददाता) । राजधानी रायपुर की पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आई । त्योहारी सीजन के पूर्व उठाई गिरी, लूट और ठग गैंग के सक्रिय होने की आशंका के चलते पुलिस ने शहर के बैंकों की सुरक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिले के 33 थानों के 284 बैंकों में का आकस्मिक सिक्योरिटी ऑडिट किया गया। ज्यादातर बैंकों में सुरक्षा मापदंडों में खामियां देखने को मिली। बैंकों को पुलिस ने सुरक्षा मापदंड को पूरे करने के निर्देश दिए गए। एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में बुधवार को जिले में कार्यरत समस्त बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। उक्त अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी व अधिकारी गणों द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में संचालित बैंक, करेंसी चेस्ट की सुरक्षा व्यवस्था का बैंकों में जाकर अवलोकन किया गया। सुरक्षा आडिट अभियान के तहत बैंकों के अलार्म सिस्टम, निगरानी सिस्टम, बैंक परिसर, बैंक भवन व बैंक के आसपास के स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। बैंक परिसर में उपस्थित तथा बैंक परिसर के आसपास खड़े लोगों की भी चेकिंग की गई। बैंक के स्टाफ और सुरक्षा गार्ड को संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया।
Check Also
छग विस चुनाव 2023 : निगरानी दलों ने अब तक 6 करोड़ 57 लाख रूपए की नकद और वस्तुएं की जब्त
-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 …