

B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित- 
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
Mob.9528727656
जिस पल हर तीसरा दिल केवल माँ भारती का हो जाएगा 
उसी पल देश की माटी से जिहाद का ज़र्रा-ज़र्रा मिट जाएगा।
पी एम नरेन्द्र मोदी
विवेक ओबराय तेरा दमखम देखा
फिल्मी पर्दे पर तो देखेंगे ही 
पर्दे के बाहर भी देखा 
इन पाँच सालों का अंजाम देखा 
आगाज देखा
अंदाज देखा
अरमानों का कारवाँ मंजिलों की ओर बढ़ते देखा
चौकीदार मोदी को जल, थल और आकाश तक 
संसार ने खुली आँखों से लक्ष्मण रेखाएं खींचते देखा
सही समय पर सही तरीके से 
तुमने खुद को जाँचा-परखा 
चौकीदार मोदी के सामने मुँह खोले खड़ी चुनौतियों को देखा
पिछले निजाम की शुतर्मुर्गी चाल-ढाल को देखा 
देश के नीचे जाते 
दुनिया में असर को देखा
स्वामी विवेकानन्द की तरह दिल में 
तुमने ‘‘स्वामी नरेन्द्र मोदी’’ चौकीदार को 
अपने दिल में भारत को बिठाते देखा 
तुमने जो कुछ समझा देखा
खींच दी तुमने भी सिनेमा जगत में एक लम्बी रेखा।
डंके की चोट पर हमने 
तुम्हें अपना पक्ष रखते देखा 
गिद्धों की तरह हमने 
मोदी विरोधियों को 
तुम पर बारी-बारी झपटते देखा 
हमने तो तुम्हारे महान 
बहुआयामी धार्मिक स्वभाव वाले 
आदरणीय पिताजी को भी देखा 
उनकी नायाब कला को भी देखा 
पर्दे के बहादुर और संत तो कई देखे
किुंत पर्दे के बाहर हमने तुम्हें 
एक विजेता योद्धा के बे-तकल्लुुफ अंदाज में देखा।
-जय भारत -जय जवान -जय किसान -जय विज्ञान
 
 
 The National News
The National News 
				 
		