उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव:उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने युवा मेनिफिस्टो जारी किया और आज से बेरोजगार युवाओं का रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी पश्चिम यूपी के वोटरों को लुभाने के लिए प्रचार-प्रसार जारी रखने वाली है। शनिवार को अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी जैसे दिग्गज नेता ने वेस्टर्न यूपी का दौरा किया। साथ ही चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनावी रैलियों पर रोक लगा रखी है। बता दें, पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
