Breaking News
pm modi

आम बजट जनता को सरल भाषा में समझाएं सांसद: मोदी

pm modi

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का ध्येय ‘सामाजिक न्याय’ है और केंद्रीय बजट में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। मोदी ने कहा कि इसमें कमजोर वर्गों के कल्याण के बारे में केवल बातें नहीं कही गई हैं बल्कि इन पर अमल करने का ठोस मार्ग प्रस्तुत किया गया है। संसद में 2018-19 का आम बजट पेश होने के बाद शाम में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने पार्टी सांसदों से बजट के लोकोन्मुखी कदमों एवं पहल को जनता के बीच रखने को कहा। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने बजट को ऐतहासिक दस्तावेज बताया और कहा कि यह सबका साथ, सबका विकास के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने सांसदों से अगले कुछ दिनों तक अपने क्षेत्र में जाने और लोगों से सामान्य भाषा में बजट के बारे में चर्चा करने के लिए कहा। इस संदर्भ में उन्होंने पार्टी सांसद हुकुमदेव नारायण सिंह का उल्लेख किया।

Check Also

Rehber: 1x Bet ile Guvenli ve Karli Bahis Deneyimi

Rehber: 1x Bet ile Guvenli ve Karli Bahis Deneyimi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *