Breaking News
plane crash

नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर यात्री विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, ५० लोगों की मौत

plane crash

यूएस-बांग्ला एयरलाइन का एक विमान सोमवार को नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. यह विमान बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइन का था। बताया जा रहा है कि विमान त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट (TIA) के पूर्वी हिस्से में जाकर गिरा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि नेपाल प्लेन क्रैश में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा था कि दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। इससे पहले टीवी रिपोर्ट्स में भी कहा जा रहा था कि हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है। एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बचाव अभियान जारी है। रॉयटर्स ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि बचाव कार्य में लगे कर्मियों को विमान के मलबे में बुरी तरह से जले हुए कई शव मिले हैं। गौरतलब है कि विमान में 67 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे।   -साभार

Check Also

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

Guncel giris Sitesi Mostbet turk

One comment

  1. Hello, i feel that i noticed you visited my website thus i got here to “return the favor”.I am attempting to in finding issues to improve my site!I suppose its adequate to make use of some of your ideas!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *