ये है सपा-बसपा की माया
सालों पहले
गेस्ट हाउस कांड में
मुलायम करना चाहते थे इनका सफाया
पर पूरी यू पी जाने है
माया जी को भाजपा ने था बचाया
अब मुलायम-माया ने
साँप नेवले की रंजिश को है भुलाया
लोक सभा की दो सीटों पर होने जा रहे
उप चुनाव के लिये झटपट हाथ मिलाया।
सपा बसपा कांग्रेस के पाले
चोर डाकू बदमाश उचक्के गुंडे
यूपी की हवा में फसाद का ज़हर
घोल रहे थे जो मुस्टंडे
योगी की पुलिस चला रही है
इन पर हर पल गोली डंडे
फँसाती जा रही है इन पर एनकाउन्टर के फंदे
धीरे-धीरे चौपट हो रहे हैं इन दुष्टों के गोरख-धंधे
सपा-बसपा के इस्तेमाल करते थे ये गुंडे कंधे
जंगल का कानून चलाया मुलायम-माया परिवार ने रोज मनाया संडे
निपट लेगी यूपी की जनता इनसे इन्होंने जनता को समझ लिया है अंधे।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor (NWN)