Breaking News
5445dd

लोगों ने घरों में अदा की ईद की नमाज

5445dd

विकासनगर (संवाददाता)। पछुवादून में ईद-उल-फितर का त्योहार सादगी से मनाया गया। त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। हालांकि, कोरोना से बचाव को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों की बजाय घरों में ही ईद की नमाज अदा कर देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी। रविवार को चांद दिखाई देने के बाद सोमवार को क्षेत्र में सादगी से ईद का त्योहार मना। कोरोना संकट के बीच लोगों ने घरों में रहकर ही ईद की नमाज पढ़ी। पहली बार ईद की रौनक कोरोना को लेकर फीकी रही। लोगों ने ने घरों में ही परिवारों के साथ नमाज अदा कर देश में अमन- चैन और कोरोना संकट से निजात की दुआएं मांगी। लोगों ने सोशल मीडिया से भी एक दूसरे से ईद की बधाइयां दी। क्षेत्र में सोमवार को पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। कोरोना संकट के बीच विकासनगर, सहसपुर, हरबर्टपुर, सेलाकुई, धर्मावाला, डाकपत्थर, कुल्हाल, सभावाला आदि थाना, चौकियों के जवान दिनभर गश्त पर रहे। सीओ बीएस धोनी ने बताया कि कोरोना से बचाव को ईद पर पुलिस को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गये हैं। पशु पक्षियों के लिए की पानी की व्यवस्थाकेदारावाला गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ईद पर नेक कार्य कर समाज को दिशा दिखाने का काम किया है। कार्यकर्ताओं ने ईद की नमाज के बाद चांदपुर गांव के समीप जंगल में सूखे तालाब में पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करवाई। उन्होंने स्वयं के खर्च पर टैंकरों के माध्यम से तालाब में पानी भरवाया। जिससे जंगल के पशु और पक्षी अपनी प्यास बुझा सकेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता इकबाल, फिरोज खान, अब्दुल हसन, इल्ताफ, जावेद अली आदि ने वन विभाग से भी पशु और पक्षियों के लिए जंगलों में पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है।

Check Also

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 37 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

देहरादून (सू0वि0) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *