देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर जामिया मिलिया और कश्मीर के कुछ लोग उत्तराखंड में आकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने माहौल बिगाडऩे वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। देहरादून में गुरुवार को एसजीआरआर पीजी कॉलेज में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित मेगा रोजगार मेले के उद्घाटन मौके पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में सीएम त्रिवेंद्र ने यह बात कही। सीएम त्रिवेंद्र ने हल्द्वानी में दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महिलाओं के धरने के सवाल पर कहा कि उन्हें फीडबैक मिला है कि जामिया और कश्मीर से कुछ लोग आकर यहां योजनाबद्ध तरीके से लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग उत्तराखंड में घुसने की कोशिश न करें। लोकतांत्रिक तरीके से सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, यदि कोई बाहर से आकर यहां उकसाने का काम करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। कहा कि उन्होंने अफसरों को ऐसे लोगों को चिह्नित करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम के बयान पर भड़के कश्मीरी छात्र- जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की है। एसोसिएशन ने सीएम के बयान को कश्मीर के लोगों की भावना को भड़काने वाला बताया। कहा कि सीएम को इस तरह के बयान देने की बजाए कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
Check Also
युवा सपनों की तासीर बदल रही देवभूमि उद्यमिता योजना
26274 छात्र-छात्राओं ने उद्यमिता योजना में किया पंजीकरण – 965 उद्यम स्थापित, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर …