सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
बदायूँ के पुजारी राहुल शर्मा की पुकार
देशभक्ति में डूबे दिल की गुहार
अनोखी दण्डवत यात्रा की दरकार
गले लगाओ ऐसे महान भारतीयों को मोदी सरकार
हमारा तुम्हे है भारत माता के महान सपूत
कोटि-कोटि नमस्कार।
आरक्षण खत्म करो
या फिर माली हालत के हिसाब से लागू करो
फौज के शहीदों के परिवार का पूरा खर्चा उठाओ
इनकी विधवा के पुनर्विवाह पर पेन्शन रोक दो
माता पिता को घर से निकालने वालों को जेल
अनाथ बुजर्गाें के लिए अच्छी से अच्छी सरकारी देखरेख
भीख माँगने वालों पर सख्त पाबन्दी
दिव्यांगों की अच्छी से अच्छी हिफाजत
करीब सौ दिनों की भीषण तपस्या तुम्हारी
भारत माता को तुम पर नाज है
हे महान बदायूँ के पुजारी।