देहरादून (सू0वि0)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्य योग मंदिर कनखल में जाकर स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा पतंजली का प्रदेश व देश के विकास में बडा योगदान है। उन्होंने कहा कि योग को सही मायने में देश व दुनिया के सामने लाने में स्वामी रामदेव का बड़ा योगदान है। मुख्यमंत्री ने चंडी घाट स्थित दक्षिण काली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तथा महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द ब्रह्मचारी जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग

Awsome post and straight to the point. I don’t know if this is actually the best place to ask but do you folks have any ideea where to employ some professional writers? Thanks in advance 🙂
Keep working ,remarkable job!