
देहरादून । राज्य में भारी बरसात के चलते जगह जगह जल भराव हो रहे हैं जिस कारण जंगलों के जानवरों का रहना दुश्वार हो गया है और वह आबादी क्षेत्र का रूख कर रहे है। ऐसा ही एक मामला जामुनवाला में सामने आया है यहाँ तीन दिन पूर्व गांव में एक 15 फुट लम्बा किंग कोबरा देखा गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी तो उन्होने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
उत्तराखण्ड में होने वाली भारी बरसात ने मानव ही नहीं जंगली जानवरों का जीना भी दुश्वार कर दिया है। बरसात के चलते होने वाले जलभराव के कारण जानवर भी अब आबादी क्षेत्रों की ओर आने लगे है। दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा तीन दिन पूर्व यहंा आबादी क्षेत्र यानि जामुनवाला में देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल वन विभाग को दी गयी। इस पर डीएफओ राजेन्द्र धीमान उनके साथ सुरेन्द्र सिंह पंवार, अशरफ आलम मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद उक्त सांप को पकड़ लिया गया। जिसके बाद गांव वालों ने राहत की साँस ली और वन विभाग की टीम का धन्यवाद किया।
The National News